रावत प्रकरण की सुनवाई फिर टली, अगली तारीख हुई मुकर्रर

Share

हाईकोर्ट द्वारा अगली सुनवाई 30 सितंबर 2019 को तय की गयी है

विधायक खरीद-फरोख्त व स्टिंग मामले में होनी थी सुनवाई।

सीबीआई ने हाई कोर्ट में 21 अगस्त को स्टिंग मामले में प्रारंभिक जांच पूरी होने की जानकारी दी थी।

3 सितंबर को सीबीआई द्वारा हरीश रावत विरुद्ध f.i.r. की थी दर्ज।

आज सुनवाई के दिन माननीय न्यायालय ने उक्त मामले की सुनवाई को टालते हुए अगली तारीख 30सितम्बर को मुकर्रर की गयी है।

You May Also Like