वाटर एडवेंचर एकेडमी आइटीबीपी के हाथों सौंपी जा रही है।
उत्तराखंड में साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए बनाई गई “वाटर एडवेंचर एकेडमी कोटी टिहरी गढ़वाल”को चलाने में उत्तराखंड का बड़ा महकमा , पर्यटन विभाग असमर्थ हो गया है।
अब यह एकेडमी आइटीबीपी के हैंड ओवर की जा रही है। इसका एमओयू साइन हो गया है।
इस एकेडमी को आज आइटीबीपी को हस्तांतरित किया जाना था परंतु कुछ कारणों से इसे टाल दिया गया। लेकिन एमओयू साइन होने के बाद यह निश्चित हो गया कि आगे एकेडमी को आइटीबीपी ही संचालित करेगी।
प्रश्न यह उठता है कि पर्यटन प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए किए जाने वाले कार्य करने में शासन असमर्थ है तो आखिर पर्यटन विभाग जैसा बड़ा महकमा किस काम के लिए बनाया गया है ?