आईएसबीटी की व्यवस्थाएं भगवान भरोसे, वाटर कूलर से अमृत बरसता, स्मार्ट सिटी की स्पष्ट छवि

Share

देहरादून को स्मार्ट सिटी बनाने की कवायद तेज है।

राजधानी के आईएसबीटी में देश ही नहीं अपितु विदेशी पर्यटक भी नियमित आते रहते हैं। ऐसे में यहां व्याप्त अव्यवस्थाएं व गंदगी क्या दर्शा रही होगी यह खुद ही समझा जा सकता है।

आईएसबीटी में व्याप्त गंदगी व अव्यवस्थाओं को देखने आओ तो स्वच्छ पेयजल व्यवस्था हेतु लगाए गए वाटर कूलर को अवश्य देखें। यह इतना पुराना और खराब है कि वहां पर जाकर उल्टी आ जाए।

शौचालय इतने गंदे हैं कि अंदर घुसते ही चक्कर आ जाये।

करोड़ों की लागत से बने उत्तराखंड के पहले आईएसबीटी की बदहाली पर इसका निर्माण कराने वाले पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय नारायण दत्त तिवारी ने सांकेतिक धरना भी दिया था, जिस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी व्यवस्थाओं को ठीक करने हेतु दौरा किया था। परंतु शासन के जिम्मेदार लोग गूंगे – बहरे बने हुए हैं जिनके कानों में जूं नहीं रेंगती।

आईएसबीटी में जो नालियां हैं उनसे महक रही सड़ांध बीमार करने के लिए काफी है।

You May Also Like