अवैध शराब का व्यवसाय करने वाला अजय सोनकर उर्फ घोंचू आखिर पुलिस की गिरफ्त में आ गया।
देहरादून के पथरिया पीर इलाके में जहरीली शराब पीने से 7 लोगों की मौत से सुर्खियों में आये घोंचू को पकड़ने के लिए माननीय मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पानी में, धरती के नीचे और आसमान में , जहां भी हो, ढूंढ लाने के निर्देश दिए थे।
नगर निगम देहरादून का पूर्व पार्षद अजय सोनकर लंबे समय से अवैध शराब का कारोबार कर रहा है।अब उसके द्वारा परोसी गई शराब गटकने से सात लोगों की मौत के बाद वह फरार हो गया।
उसे पकड़ने के लिए कल शाम 24 घंटे की मियाद तय की गई थी।
आखिर आज शाम 24 घंटे की मियाद खत्म होने से पूर्व ही उसे पकड़ लिया गया।
दोपहर 2:30 से 3:00 बजे के मध्य पकड़ा गया घोंचू
उसे कहां से पकड़ा गया इसका खुलासा 8:00 बजे पुलिस द्वारा रखी गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया जाएगा।