दिल्ली में आयोजित कर्मचारी राज्य बीमा अधिवेशन के अवसर पर केंद्रीय श्रम मंत्री श्री संतोष गंगवार द्वारा कोटद्वार में 300 बेड के सुपर स्पेशलिटी चिकित्सालय (मेडिकल कॉलेज) की अनुमति दिए जाने के रूप में उत्तराखंड को बड़ी सौगात मिली है।
आखिर राज्य के श्रम मंत्री डॉ हरक सिंह रावत के प्रयासों को आज मूर्त रूप मिल ही गया। गौरतलब है कि मंत्री रावत जी लंबे अरसे से कोटद्वार में एक मेडिकल कॉलेज की मांग करते आए हैं।
दिल्ली में 178 वें कर्मचारी राज्य बीमा अधिवेशन के अवसर पर भरत सिंह रावत को विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में प्रतिभाग करने का अवसर मिला। यह पहला मौका है जब किसी प्रदेश के श्रम मंत्री को विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में आमंत्रित किया गया हो। मंत्री जी की एक उपलब्धि यह भी है कि उन्हें उत्तराखंड के ईएसआई सोसाइटी का पदेन अध्यक्ष भी नामित किया गया है।
कोटद्वार में इस सुपर स्पेशलिटी चिकित्सालय (मेडिकल कॉलेज) के निर्माण से हरिद्वार, उधमसिंह नगर तथा देहरादून ही नहीं बल्कि गढ़वाल और कुमाऊं के पर्वतीय क्षेत्र के निवासियों को भी बड़ी सहूलियत मिलेगी।
इस चिकित्सालय के खुलने से राज्य के लगभग 40 लाख मजदूरों एवं कर्मचारियों को बेहतर चिकित्सा का लाभ मिलेगा