मेले वाले चले गए , कूड़ा कचरा छोड़ गए ,अब एक सामाजिक संस्था यहां वृक्षारोपण में जुटी है। जिम्मेदार लोग सुध नहीं ले रहे।
प्रेम नगर स्थित दशहरा मैदान में उस दिन पूर्व 15 दिवसीय मेला समाप्त हुआ । अब मेले वाले चले गए परंतु यहां कूड़ा व प्लास्टिक कचरे के ढेर लगे हुए हैं । गौरतलब बात यह है कि यह मैदान कैंटोनमेंट बोर्ड का है जिसमें मेले, शादी समारोह , रावण दहन इत्यादि कार्यक्रमों का आयोजन होता है , जिससे कैंटोनमेंट बोर्ड को राजस्व प्राप्ति होती है। साफ सफाई की जिम्मेदारी आयोजकों की होती है। यदि वह सफाई न कर पाए तो उनके द्वारा बोर्ड को पैसा दिया जाता है।
इस बार यहां 15 दिनों तक मेला चला परंतु कोई सफाई नहीं कराई गई आखिर इसके जिम्मेवार कौन हैं।
अब सिटीजन फॉर क्लीन एंड ग्रीन एवियंस नामक संस्था इस मैदान में वृक्षारोपण तथा थोड़ा सफाई हेतु आगे आई है। उक्त समस्त जानकारियां भी संस्था द्वारा ही दी गई तथा संस्था इस प्रकार गंदगी फैलाए जाने व जिम्मेदारों द्वारा जिम्मेदारी का निर्वहन न किए जाने का पुरजोर विरोध कर रही है।
संस्था के संस्थापक रवि कपूर ने बताया कि यहां संस्था सदस्यों द्वारा नीम, आंवला जामुन, पापड़ी लाइजस्टोमिया,, कचनार, केशिया, सामिया, बरगद, बॉटलब्रुश हरड़, कनेर आदि के पौधे लगाए गए हैं तथा सभी पदों पर ट्री गार्ड्स भी लगाए गए हैं। संस्था द्वारा अभी तक दशहरे मैदान में 150 से भी अधिक पौधे रोपे गए हैं जो की बहुत अच्छी स्थिति में हैं।
वर्तमान में दशहरा मैदान में फैली गंदगी बड़ी परेशानी का कारण बनी है तथा बीमारियों को दावत दे रही है । इस मैदान में क्षेत्रवासी घूमने जाते हैं तथा बच्चे खेलने जाते हैं । इन्हें बीमारी का खतरा डराने लगा है।
संस्था द्वारा चलाए जा रहे वृक्षारोपण अभियान में सिटीजन फॉर क्लीन एंड ग्रीन एंबिएंस संस्था के आरके हाण्डा, राम कपूर, अमरनाथ कुमार, अमर सिंह मन्हास, प्रकाश राठौड़, राजेश बाली, बिरेन्दर कुमार, अमित चौधरी, संदीप मेहंदीरत्ता इत्यादि सदस्य निरंतर जुटे हुए हैं।