जानिए – आपदा प्रभावित क्षेत्र के असल आंकड़े

Share

जनपद उत्तरकाशी के अराकोट क्षेत्र में 17 अगस्त की रात्रि 18 अगस्त की सुबह आई जल आपदा ने हिला कर रख दिया है।

हिमाचल प्रदेश से आने वाली पावर नदी ने आराकोट – त्यूणी क्षेत्र में जगह-जगह आबादी क्षेत्रों में कहर बरपाया है।

प्राप्त आंकड़ों के अनुसार ——-

आज 19 अगस्त की शाम तक प्रभावित क्षेत्रों से कुल 12 मृतकों के शव बरामद हुए हैं जबकि 5 लोग लापता बताए जा रहे हैं।

कुल 2 पक्के मकान पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं जबकि 4 कच्चे मकान पूर्ण क्षतिग्रस्त हुए हैं।

4 गायें व 1 खच्चर तथा 2 भेड़ें मारी गई।

माकुड़ी , आराकोट- टिकोची तथा सनेल सहित लगभग 15 गांव इस आपदा से प्रभावित हुए हैं।

बड़ी संख्या में घरों में बाढ़ से मलबा भर गया है।

You May Also Like