राजकीय इंटर कॉलेज आराकोट में कार्यरत हिंदी के प्रवक्ता बृजेश कुमार जिन्हें मामा जी के नाम से जाना जाता था वह और उनकी बिटिया संगीता जिसने अभी अभी B.Ed करने के बाद प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी दोनों मकान सहित बाढ़ में बह गए। साथ ही राजकीय प्राथमिक विद्यालय डगोली में कार्यरत शिक्षा मित्र मोहन लाल की पत्नी भी किसी हादसे का शिकार हो गई जो किचन में नाश्ता बना रही थी। मोहनलाल बाजार गए थे जिस कारण बच गये।
एसीआर एफ, पुलिस तथा राजस्व विभाग की टीम एवं बी डी ओ आदि की टीम द्वारा आराकोट क्षेत्र के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्यों में जुटने के साथ ही ग्रामीणों की मदद से मृतकों की ढूंढ- खोज की गई। इसमें कुल 3 मृतकों के शव मिले हैं जबकि 5 लोगों के लापता होने की जानकारी है। एक सूची ऐसी भी मिल रही है:-