आज सुबह लगभग 7:30 बजे ऋषिकेश से सोनप्रयाग जा रही यात्रियों की बस बछेलीखाल से कुछ आगे दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गई। केदारनाथ यात्रा को जा रहे यात्रियों की बस जैसे ही बछेलीखाल से कुछ आगे पहुंची तो सामने से गलत दिशा मैं आ रही इंडिगो कार ने बस को टक्कर मारी
जिसके कारण बस सड़क किनारे को कट गई और बस के आगे के टायर हवा में झूलने लगे। बस ड्राइवर ने बड़ी सूझबूझ का परिचय दिया। सारे सवारियों को पीछे की सीटों पर जाने को कहा फिर नीचे उतर कर आगे की ओर पत्थर लगा कर गाड़ी को हिलने डुलने से बचाया। फिर एक-एक कर सवारी नीचे उतरे। हड़बड़ाहट में एक सवारी सड़क से नीचे जा गिरा, जो सुरक्षित है। बस में कुल 35 -36 यात्री थे जो बाहरी प्रदेशों के हैं और केदारनाथ जी के दर्शनों हेतु जा रहे हैं।