खुशखबरी – एनआईटी कैंपस अब सुमाड़ी श्रीनगर में ही

Share

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ निशंक, गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत व उच्च शिक्षा मंत्री, उत्तराखंड डॉ धन सिंह की मुलाकात उत्तराखंड के लिए एक बड़ी खुशखबरी लेकर आई है। अब उत्तराखंड का एनआईटी जिसे जयपुर शिफ्ट किया गया था वह वापस उत्तराखंड की झोली में आ गया है। गौरतलब बात यह भी है की कुछ दिन पूर्व गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत इस विषय को पुरजोर तरीके से संसद में उठाया था।

सोमवार को नई दिल्ली शास्त्री भवन में मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ जी से श्रीनगर एन०आई०टी० को लेकर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने मुलाकात की, इस दौरान काफी बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। तय किया गया कि एन०आई०टी० का स्थाई कैंपस सुमाड़ी में ही बनाया जाएगा। सिंतबर माह तक इसका शिलान्यास कर दिया जाएगा। वहीं इस वर्ष से एडमिशन श्रीनगर में ही होंगे। जल्द जयपुर शिफ्ट हुए छात्र-छात्राओं को वापस श्रीनगर बुलाया जाएगा।



You May Also Like