लाल बहादुर शास्त्री आईएएस एकैडमी के एक कर्मचारी की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने से मसूरी में हड़कंप,,,
वहीं त्यूंणी स्थित पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर की बेटी की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट,,, त्यूंणी क्षेत्र में दहशत
👉ज्ञात हुआ है कि लाल बहादुर शास्त्री अकैडमी मसूरी का एक 27 वर्षीय कर्मचारी 25 मई को उत्तर प्रदेश से मसूरी आया था। आज उसकी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने से मसूरी तथा एकेडमी में हड़कंप मच गया।। इस युवक को देहरादून लाकर दून हॉस्पिटल में आइसोलेट किया गया है।
👉वहीं दूसरी दहशत वाली खबर जनपद देहरादून के अंतर्गत चकराता विकासखंड के त्यूंणी से आई है। यहां पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर की बेटी की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है।
उक्त बैंक मैनेजर मूल रूप से साहिया कोथी गांव के निवासी हैं तथा इनका जीवन का विकास नगर में मकान है और वर्तमान में इनका परिवार वहीं निवास करता है
कुछ दिन पूर्व इनकी बेटी आगरा से जीवनगढ़ आई थी। मैनेजर भी शनिवार रविवार को अपने घर गए थे तथा बिटिया को मिलकर त्यूंणी आ गए।
आज इनकी बेटी की कोरोनारिपोर्ट आने से क्षेत्र में दहशत फैल गई है क्योंकि बैंक में कई लोगों का आना जाना रहता है जो कि
बैंक मैनेजर टीकम रावत को आइसोलेशन सेंंटर त्यूंणी चिकित्सालय मे लाया गया है
तथा इनके साथ गाड़ी से आये हटाल स्थित पंजाब नेशनल बैंक के मैनैजर पितामबर तोमर को भी आइसोलेशन सेन्टर लाने के लिये 108 सेवा भेज दी गयी हैं।