आज राज्य में 4402 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि 6 की मृत्यु, 1956 रिकवर तथा 22962 एक्टिव केस हैं।
बताया जा रहा है कि आज उत्तराखंड राज्य में जनपद हरिद्वार के नगर निगम में एक साथ 33 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
जनपद नैनीताल में उत्तराखंड हाईकोर्ट में हुए कोरोना संक्रमण के बाद अब परिसर में स्थित उत्तराखंड बार काउंसलिंग में भी कोरोना संक्रमण पुष्टि हुई है जिसके बाद सदस्य सचिव मेहरबान सिंह कोरंगा ने अग्रिम आदेशों तक कार्यालय बंदी के आदेश जारी कर दिए हैं।
उधर दूसरी तरफ मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी में 84 ट्रेनी आईएएस अफसर व एक अन्य को पॉजिटिव पाया गया है सभी अफसरों को 7 दिन होम आइसोलेट में रखा गया है 7 दिन बाद दोबारा सभी के कोरोना टेस्ट किए जाएंगे।
आज उत्तराखंड राज्य में जनपद अल्मोड़ा में 225, बागेश्वर में 148, चमोली में 73, चंपावत में 75, देहरादून में 1678, हरिद्वार में 694, नैनीताल में 592, पौड़ी गढ़वाल में 238, पिथौरागढ़ में 123, रुद्रप्रयाग में 16, टिहरी गढ़वाल में 126, उधम सिंह नगर में 376 तथा उत्तरकाशी में 38 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।