उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या घटी है
अभी भी सावधान रहें सुरक्षित रहें ऐसा ना हो कि सावधानी हटी और दुर्घटना घटी
आज राज्य में 124 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई
जबकि 244 रिकवर
परंतु 1 लोगों की मृत्यु
एक्टिव केस 1966
जनपदों में आज👇
आज जनपद अल्मोड़ा में 3 बागेश्वर में 6 चमोली में 7 चंपावत में 7 देहरादून 31 हरिद्वार 11 नैनीताल 12 पौड़ी गढ़वाल 5 पिथौरागढ़ 23 रुद्रप्रयाग 5 टिहरी गढ़वाल 3 उधम सिंह नगर 4 उत्तरकाशी में 7 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई
वहीं एक अपडेट यह है कि👉👉
केंद्र सरकार ने 14 राज्यों के कई जिलों में संक्रमण के बढ़ते मामलों पर चिंता व्यक्त की👉
देश में कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक तो लगा है परंतु 14 राज्यों के अनेक जिलों में अभी भी कोरोना संक्रमण 10% से अधिक है
ऐसे में केंद्र सरकार ने इन राज्यों को कोरोना पर नियंत्रण के निर्देश दिए हैं
यह 14 राज्य हैं👉 राजस्थान मणिपुर सिक्किम त्रिपुरा पश्चिम बंगाल पुडुचेरी अरुणाचल प्रदेश केरल उड़ीसा मेघालय मिजोरम नागालैंड असम और हिमाचल प्रदेश
यदि यहां कोरोना संक्रमण बढ़ता रहा तो लॉकडाउन की संभावना बन रही है