*समस्या निस्तारण की पहल 👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉 अधिकारियों की ली बैठक,,,,,,, विभागों का आपसी समन्वय ना होना बड़ी समस्या उत्पन्न कर रहा– खजान दास*

Share

खबर देहरादून से👉

विधायक खजान दास ने ली अधिकारियों की बैठक

कहा विभागों में आपसी सामंजस्य न होना बड़ी समस्या उत्पन्न कर रहा है

राजपुर रोड़ विधानसभा के अन्तर्गत विभिन्न समस्याओं के निस्तारण के लिए आज विधायक श्री खजानदास ने स्मार्ट सिटी, लोक निर्माण विभाग, जल संस्थान की बैठक ली तथा उक्त विभागो से जुड़ी तमाम समस्याओं के निस्तारण के निर्देश अधिकारियों को दिये। जगह-जगह खोदी गई एवं क्षतिग्रस्त सड़के, खुले में बह रही सीवर लाईने, क्षतिग्रस्त पेयजल लाइनो को शीघ्र ही ठीक न किये जाने पर विधायक ने रोष प्रकट किया।

श्री दास ने कहा कि कई बार ऐसा प्रतीत होता है कि विभागों में सामंजस्य की कमी है तथा विभागीय अधिकारीगण अपने-अपने विभागों की कमियों को दबाने के लिए एक दूसरे विभाग के सिर पर बात डालते रहते हैं इसी समस्या के निस्तारण के लिये आज संयुक्त बैठक रखी गई है ताकि समस्याओं का समाधान हो और भविष्य मे इसकी पुनरावर्ती न हो। उन्होनें स्पष्ट निर्देश दिए कि इसकी टोपी उसके सर पर वाली बात किसी भी हालत में बर्दास्त नहीं की जाएगी।

जिलाधिकारी/मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्मार्ट सिटी श्री आशीष श्रीवास्तव ने विभागीय अधिकारियों को साफ निर्देश दिए की कोई भी अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों से बच नहीं सकता है ओर यदि स्मार्ट सिटी क्षेत्र में पैसो की कमी के कारण किसी भी प्रभावित विभाग को कोई दिक्कत आती है वे हमसे बात करे स्मार्ट सिटी के कार्य में किसी भी रूप में पैसे की कमी का बहाना आड़े नहीं आना चाहिए। उन्होनें अधिकारियों को कहा कि अभी में सिर्फ निर्देश दे रहा हूँ यदि फिर भी कोई अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों से मुँह मोड़ता है तो भविष्य में वे कठोर कार्यवाही के लिए भी तैयार रहें।

इस अवसर पर अधीक्षण अभियन्ता लोक निर्माण विभाग श्री पी०एस० ब्रिजवाल, अधिशासी अभियन्ता श्री डी०सी० नौटियाल, अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान श्री आशीष भट्ट, पार्षद श्री देवेन्द्रपाल सिंह मोंटी, श्री रोहन चन्देल, श्री राकेश मंजखोला, मण्डल अध्यक्ष भाजपा श्री विशाल गुप्ता, श्री विजय थापा उपस्थित रहे।

You May Also Like