इसी वर्ष 8 जनवरी को जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान सीमा पर गश्त करते हुए उत्तराखंड का एक जवान हिमस्खलन की चपेट में आने के बाद लापता हो गया था
आखिर आज लापता जवान का शव मिल गया
कश्मीर के बारामुला जिले के अंतर्गत गुलमर्ग इलाके में मिला जवान का शव
उत्तराखंड का एक लाल हवलदार राजेंद्र सिंह नेगी 8 माह पूर्व नियंत्रण रेखा पर अचानक हुए हिमस्खलन की चपेट में आकर लापता हो गया था
लंबी अवधि तक सेना के जवान लापता हवलदार राजेंद्र सिंह नेगी को ढूंढते रहे परंतु उनका कोई पता नहीं चला। आखिरकार आर्मी ने उन्हें शहीद घोषित कर दिया
देहरादून निवासी हवलदार राजेंद्र सिंह नेगी की पत्नी राजेश्वरी देवी यह मानने को तैयार नहीं हुई कि उनके पति शहीद हो गए। शुरुआत में खबर आ रही थी कि लापता जवान हिमस्खलन में फिसल कर पाकिस्तान की ओर चले गए। इसी संभावना को देखते हुए राजेश्वरी देवी ने सरकार से विनती की कि पाकिस्तान से वार्ता करके उनके पति का पता लगाया जाए
8 माह तक पत्नी इसी आस में रही कि उनके पति हवलदार राजेंद्र सिंह अवश्य जीवित लौटेंगे
आज गुलमर्ग क्षेत्र में शहीद हवलदार राजेंद्र सिंह नेगी का शव मिला है
कल तक पार्थिव शरीर देहरादून पहुंचने की उम्मीद है