सुबह सवेरे एक खूंखार गुलदार पिंजरे में कैद
घंडियाल गांव से ग्राम प्रधान संदीप सिंह कंडारी की रिपोर्ट👉
जनपद पौड़ी के अंतर्गत पोखड़ा विकासखंड मैं स्थित घंडियाल गांव में प्रातः 3:30 बजे के लगभग एक गुलदार गांव में लगाए गए पिंजरे में बंद हो गया
आज सुबह लगभग 4:15 बजे गांव में डेरा डाले वन विभाग के दो कर्मी तथा ग्रामीण रोज की भांति पिंजरे की जांच करने गए तो वहां गुलदार कैद मिला।
ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व ही गांव में एक 16 वर्षीय बालिका को गुलदार ने परिवार जनों के बीच से हमला कर घायल किया था। इसके बाद क्षेत्र में अक्सर गुलदार को देखा जा रहा था। इससे क्षेत्रवासी दहशत में थे
वन विभाग ने क्षेत्र में गुलदार को पकड़ने के लिए अपनी टीम लगाई। गांव के मध्य प्राथमिक स्कूल के निकट पिंजरा भी लगाया गया तथा गांव में ही दो वन कर्मियों की तैनाती की गई
आज सुबह 4:15 बजे जब ग्रामीणों को गुलदार के पिंजरे में कैद होने की खबर मिली तो क्षेत्र में बड़ी राहत भरी खबर फैल गई
सुबह 6:15 बजे के लगभग रेंजर टीम सहित गांव में पहुंच गए थे। यह टीम पिंजरे को साथ लेकर पोखड़ा रेंज ऑफिस चली गई है