पहली खबर👉
किच्छा के विधायक राजेश शुक्ला के पत्र का संज्ञान लेते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि जिलाधिकारी का पक्ष सुनने के उपरांत विशेषाधिकार हनन के मामले में आवश्यक कार्यवाही की जाएगी
ज्ञात हो कि किच्छा के विधायक राजेश शुक्ला ने आरोप लगाया है कि डीएम उधम सिंह नगर ने खनन न्यास की बैठक में मंत्री मदन कौशिक की उपस्थिति में उनका अपमान किया तथा मजाक उड़ाया।
विधायक ने इस बाबत विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर विधायक के विशेषाधिकार हनन मामले में डीएम के विरुद्ध संविधान सम्मत कार्यवाही की मांग की
इस संबंध में आज विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा निश्चित रूप से जनप्रतिनिधियों तथा आमजन के साथ सम्मान पूर्वक व्यवहार किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि दूसरे पक्ष अर्थात जिलाधिकारी का पक्ष सुनने के उपरांत ही इस मामले में आवश्यक कार्यवाही की जाएगी
दूसरी खबर👉
विधानसभा भवन में 100 फीट ऊंचा तिरंगा झंडा लगाने की घोषणा,,
उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने आज प्रदेशवासियों को तिरंगा अंगीकार दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए विधानसभा भवन देहरादून में 100 फीट ऊंचा तिरंगा झंडा लगाने की भी घोषणा की है।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि 22 जुलाई 1947 को संविधान सभा ने तिरंगे को राष्ट्र ध्वज के रूप में मान्यता दी थी।श्री अग्रवाल ने कहा कि हमारे गर्व, शक्ति एवं गौरव का प्रतीक हमारा राष्ट्रीय ध्वज शांति, समृद्धि और सदैव विकास के पथ पर अग्रसर रहने की प्रेरणा देता है।
श्री अग्रवाल ने कहा है कि जल्द ही विधानसभा परिसर, देहरादून में देश की आजादी एवं उसकी आन बान और शान का प्रतीक 100 फीट ऊंचा 20 फीट चौड़ा और 30 फीट लंबा तिरंगा झंडा लहराया जाएगा। राष्ट्र के प्रति सम्मान और देश भक्ति की भावना को जाग्रत करने के उद्देश्य से तिरंगा को लगाए जाने का निर्णय लिया गया है।तिरंगा झंडा लग जाने के बाद इसे देख आते-जाते लोग खुद को गौरान्वित महसूस करेंगे।
उन्होंने कहा है कि तिरंगे झंडे को परिसर में उचित स्थान पर लगाया जाएगा। इसके साथ ही झंडे के लिए फोकस्ड लाइट्स भी लगाई जाएंगी। इसका सीधा फोकस 100 फीट ऊपर तिरंगे पर पड़ेगा।हाइमास्क पोल पर लाइट लगाने के बाद रात की रोशनी में देश का राष्ट्रीय ध्वज खूबसूरत नजर आएगा।