*अच्छी खबर👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉क्षेत्रवासियों को 88 लाख 63 हजार रुपए लागत के नलकूप का तोहफा,, विधायक बोले “जो कहा सो किया”*

Share

खुशखबरी क्षेत्रवासियों को 88लाख 63 हजार रुपए के नलकूप का तोहफा

विधायक खजान दास बोले जो कहा सो किया

उन्होंने कहा कि जो कहा सो किया की कहावत सिर्फ बोलने से नहीं जनसमस्याओं के निवारण से चरितार्थ होती है। उक्त वाक्य आज चुक्खूवाला शिव मंदिर प्राँगण में नवनिर्मित नलकूप निर्माण के लोकार्पण अवसर पर राजपुर रोड़ विधानसभा के विधायक श्री खजानदास ने क्षेत्र क्षेत्रवासियों को रूपये 88.63 लाख के नलकूप का तोहफा देते हुयें कहे।

विधायक खजान दास ने कहा कि टैगोरविला, चुक्खूवाला के आस-पास के क्षेत्रों में पेयजल की विकट समस्या से जनमानस लगातार जूझ रहा था ओर आये दिन क्षेत्रवासियो को कभी टेंकरो के माध्यम से कभी अन्य स्थानों से पेयजल की आपूर्ति हेतु भटकना पड़ता था जिस कारण उनके मनमे हमेशा क्षेत्रवासियों की पेयजल समस्या के निवारण की चिन्ता बनी रहती थी।
श्री दास ने कहा कि स्वचछ पेयजल के बिना स्वास्थ्य शरीर की परिकल्पना नहीं की जा सकती हैं ओर जन मानस को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना ही उनकी पहली प्राथमिकता हैं। उन्होने खुशी जाहिर करते हुये कहा कि आज के बाद इस क्षेत्र के लोगों को पेयजल के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।

श्री खजानदास ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार श्री त्रिवेन्द्र सिह रावत का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि सरकार की सजगता के कारण आज प्रदेशभर में जनमानस से जुड़ी तमाम समस्याओं का निस्तारण त्वरित गति से हो रहा है। भाजपा की सरकार पक्ति में खड़े अन्तिम व्यक्ति की चिन्ता को समझती है तथा उसके हर समस्या के समाधान हेतु वचनबद्ध है।

इस अवसर पर श्री दास ने जल संस्थान के अधिकारियों का धन्यवादअर्पित करते हुयें कहा कि सजग अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियो के दृढ़ संकल्प के आगे जनमानस की कोई भी समस्या ऐसी नहीं है जिसका वे मिलकर समाधान न कर सके।

इस अवसर पर मेयर देहरादून सुनील उनियाल गामा, जल संस्थान के अधिशासी अभियन्ता मनीष सेमवाल,महानगर मंन्त्री सुनील शर्मा, भाजपा नेता श्री हरीश डोरा, करनपुर मण्डल अध्यक्ष श्री विजय थापा, पूर्व मण्डल अध्यक्ष उमा नरेश तिवाड़ी,हरीश नाँरग, महेश गुप्ता मण्डल महामंन्त्री राहूल लारा, अजय तिवाड़ी किशनलाल आहुजा, सुनील सोनकर सहित कई लोग उपस्थित रहे।

You May Also Like