देहरादून /एस के सती
👉मा मुख्यमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर योग किया और संदेश दिया👉
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर जारी अपने संदेश में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के सफल प्रयासों से सारा विश्व 21 जून को योग दिवस के रूप में मना रहा। इस बार के योग दिवस का आयोजन विशेष परिस्थिति में हम लोग कर रहे हैं। विगत वर्षों में जहां हम सार्वजनिक रूप से और लाखों लाखों की संख्या में लोग एकत्रित होकर एक साथ योगाभ्यास करते थे, इस वर्ष कोविड-19 के वजह से माननीय प्रधानमंत्री जी ने सभी देशवासियों से अनुरोध किया है कि हम सब लोग अपने घरों में योग करें । कोविड-19 महामारी से बचने के लिए हमारी इम्यूनिटी मजबूत होना बहुत जरूरी है और योग के द्वारा हम अपनी इम्यूनिटी यानी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा सकते हैं। आज इस अवसर पर मैं आप सब प्रदेश वासियों से अनुरोध करता हूं हम सभी विश्व योग दिवस के अवसर एक घंटा अवश्य योगाभ्यास करें । स्वयं भी निरोग रहे, स्वयं की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाए और औरों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करें।
मा विधानसभा अध्यक्ष की ओर से सूचना👉
पत्रकार बंधुओं एवं समस्त इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया,,
सादर सूचित करना है कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल ‘’घर पर योग, परिवार के साथ योग’’ थीम को अपनाते हुए एवं विधानसभा परिसर में प्रत्येक माह की 21 तारीख को होने वाले योगअभ्यास की परंपरा को जारी रखते हुए इस बार यमुना कॉलोनी स्थित अपने शासकीय आवास पर विधानसभा परिवार के संग सोशल डिस्टन्सिंग का पालन करते हुए योग करेंगे।
स्थान- R1, यमुना कॉलोनी, देहरादून
समय – प्रातः 8:30 बजे
योग की मुद्रा में विधानसभा अध्यक्ष का नाती कोरोना से बचने के लिए तुतलाती हुई आवाज में योग जरूरी का संदेश देते हुए👉
योग सिर्फ बड़ों के लिए ही नहीं, बल्कि छोटे बच्चों के लिए भी एक तरह की कला है। ये बच्चे के जीवन में उत्साह तो पैदा करेगा ही, साथ ही उसे फिट भी रखेगा यही संदेश दे रहे हैं उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष के नाती मानविक नारंग।
ढाई साल के मानविक नारंग लॉकडाउन के दौरान से ही घर पर नित्य योग क्रियाएं करने का प्रयास करते हैं।साथ ही आते जाते सभी लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सोशल डिस्टेंस रखने के लिए भी जागरूक करते रहते हैं।डोईवाला स्थित घर में मानविक नारंग प्रतिदिन ही योग करते हैं साथ ही परिवार के अन्य सदस्यों को भी योग करने के लिए जिद करते हैं।वह अक्सर घर के बगीचे में रखे एक पत्थर पर बैठकर योग साधना करने की भी कोशिश करते हैं।
उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष के नाती मानविक अपनी तुतलाती आवाज में अक्सर लोगों को कहते रहते हैं कि हमें कोरोना से बचना है तो योग करना ही होगा।