कोरोना से नहीं डरें, परंतु लापरवाह भी ना रहें
सावधान👉 कोरोना संक्रमण के बढ़ते ग्राफ से नजर ना चुराएं,,, हमें सचेत रहना होगा ,,, कहीं हम बड़ी आपदा के करीब तो नहीं जा रहे
राज्य में कोरोना संक्रमण के 261 ऐसे मामले हैं जिनमें कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। अभी तक यही माना जा रहा था कि राज्य में कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट उन्हीं लोगों की आ रही है जो अन्य राज्यों से आए हैं
परंतु समाजसेवी और राज्य में 108 सेवा को स्थापित करने की अहम जिम्मेदारी निभा चुके अनूप नौटियाल ने इस ओर ध्यान आकृष्ट किया है कि प्रदेश में 262 ऐसे लोगों को कोरोना हुआ है जिनकी कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है , अर्थात उनका किसी अन्य राज्य से संक्रमित होने का मामला नहीं बनता। इसका अर्थ यह हुआ कि यहां अन्य संक्रमित लोगों से समुदायों में कोरोना फैला है।
इस गंभीर विषय से हमें अनजान रहने के बजाय बड़ी सावधानी बरतनी होगी। क्योंकि कहीं भी, कोई भी कोरोना संक्रमित व्यक्ति हमारे संपर्क में आ सकता है
देहरादून में सबसे अधिक 182 ऐसे कोरोना मरीज सामने आए हैं जिन्हें राज्य में ही किसी अन्य के संपर्क से कोरोना बीमारी हुई है।
इसी प्रकार जनपद हरिद्वार में 15, जनपद चंपावत में 14, जनपद नैनीताल में 10, जनपद उधम सिंह नगर में 9जनपद, बागेश्वर में 8, जनपद पिथौरागढ़ में 7, जनपद अल्मोड़ा में 6, जनपद पौड़ी में 4, जनपद टिहरी में 3, तथा जनपद उत्तरकाशी में 3, ऐसे मामले आए हैं जिनमें स्थानीय स्तर पर संक्रमित लोगों से कोरोना बीमारी फैली है। केवल जनपद चमोली तथा रुद्रप्रयाग मैं ही ऐसे संक्रमण के मामले सामने नहीं आए
हम कहीं भी जाएं तो सोशियल/ फीजिकल डिस्टेंसिंग का पूरा पूरा एहतियात बरतें
“सावधानी हटी तो दुर्घटना घटी” इस कहावत को ध्यान में रखते हुए फिजिकल डिस्टेंसिंग , साफ-सफाई को मूल मंत्र मानते हुए ही हमें कहीं जाना होगा। प्रयास यह रहे कि हम घर से बाहर कम से कम जाएं,, केवल अति आवश्यक हुआ तो ही घर से बाहर जाएं
हकीकत से मुंह मोड़ कर बच नहीं पाएंगे
कोरोना से डरें नहीं,, स्वच्छ रहें, स्वस्थ रहें और सोशियल डिस्टेंसिंग का पालन करें
सर्वे भवंतु सुखिनः, सर्वे संतु निरामया।।