देहरादून जनपद के रेड जोन में जाने की पूरी संभावना बन गई
देहरादून में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या नियमित बढ़ती जा रही है
संख्या बढ़ती ही जा रही थी तब भी जनपद को ऑरेंज जोन में रखा गया
जबसे ऑरेंज जीवन बना तबसे तो यहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या निरंतर बढ़ रही है।
सूत्रों के हवाले से ज्ञात हो रहा है कि जनपद देहरादून का रेड जोन में जाना लगभग तय हो गया है,,, बताया तो यह भी जा रहा कि बस घोषणा होना मात्र रह गया है
👉दूसरी तरफ अभी अभी एम्स से 2 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि संबंधी खबर आई👇
अभी अभी एम्स ऋषिकेश में गुरुग्राम से आए एक मां और बेटा कोविड पॉजिटिव पाए गए।
60 वर्षीय यह महिला गाजियाबाद की निवासी है जो आज ही गुरुग्राम से ऋषिकेश आई थी । यह महिला बुखार तथा खांसी की शिकायत पर एम्स ऋषिकेश में भर्ती थी, आज उसका सैंपल लिया गया जो कि कोबिड पॉजिटिव पाया गया। इस महिला के साथ उसका 31 वर्षीय पुत्र भी गुरुग्राम से आया था जोकि एसिंप्टोमेटिक है इसका सैंपल भी आज कोबिट पॉजिटिव पाया गया। ये दोनों ही एम्स में भर्ती है।