देहरादून में बाजार खुलने का नया आदेश जारी
इस आदेश के अनुसार देहरादून के बाजार (आवश्यक वस्तुओं की दुकान छोड़कर) सप्ताह में दो दिन शनिवार और रविवार को देहरादून बंद रहेगा।
वहीं निरंजनपुर मंडी को बंद संबंधी आदेश दिए मुख्यमंत्री ने
जिला प्रशासन को वैकल्पिक व्यवस्था ढूंढने के निर्देश
👉 एक अन्य बड़ी अपडेट👇
विकास खंड कालसी के अंतर्गत एक गांव में एक व्यक्ति की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने से हड़कंप
दिनाँक 30/05/2020 को ग्राम पँजिया गांव निवासी एक व्यक्ति जो निरंजनपुर मंडी देहरादून में आढ़ती की दुकान B-21 में नौकरी करता ‘था के गॉव पहुँचने पर उसे ग्राम प्रधान श्रीमती प्रीति चौहान, ने प्राथमिक विद्यालय में क्वॉरेंटाइन किया गया और उसकी पत्नी को निर्देशित किया गया,कि अपने पति को खाना एवं अन्य आवश्यक सामग्री की ब्यवस्था एक मीटर की दूरी रहकर ही करें
31/05/2020 को जब इस व्यक्ति की पत्नी खाना लेकर गई और बुखार नापा तो उसे बुखार था
इस सम्बंध में ग्राम प्रधान ने त्वरित 108 सेवा से संपर्क किया , और बीमार व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया,
कल मायासिंह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव होना मालूम हुआ
इसके उपरांत उक्त व्यक्ति की पत्नी को ANM सेंटर में क्वॉरेंटाइन कर प्राथमिक विद्यालय पँजिया को सेनेटाइज कर परिजनों को घर मे ही रखवाया गया है, और ग्राम प्रधान को निर्देशित किया गया कि सभी गतिविधियों पर अनिवार्य रूप से पालन किया जाय
उक्त कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति को अस्पताल में आइसोलेट किया गया है