क्षेत्र पंचायत सदस्य ने की अपील 👉👉स्कूल 3 माह की फीस माफ करें,,, सामाजिक संगठन व अभिभावक इस मांग मैं शामिल हों
आवाज उठाओ एक हो जाओ सभी स्कूल वालों को मार्च,अप्रैल ,मई, और जून की फीस माफ कर देनी चाहिए
सभी🙏सम्मानित क्षेत्रवासियों, प्रदेशवासियों, राष्ट्रवासियों को अवगत हो, की कोरोना वायरस से पूरा विश्व संकट में है। आज नहीं तो कल हम इसपर भी जीत पा लेंगे। लेकिन, इस विजय के बाद कई चुनौतियां खड़ी होगी। ऐेसे आपातकाल में स्कूल प्रबंधनों से अपील है कि वह इस आपता के दृष्टिगत बच्चों के अगले तीन माह की फीस माफ कर दें। वायरस के कारण जारी लॉकडाउन के दौरान निजी और सरकारी स्कूल-कॉलेज बंद हैं। लोगों के सामने रोजी-रोटी की समस्या है। ऐसे में विद्यालय प्रबंधन लोगों को सहयोग करें और तीन माह की फीस माफ कर दें। इससे आम जन को काफी राहत मिलेगी। यह मानवता की रक्षा के लिए बड़ा कदम होगा।” ज्ञात हो कि देश में कोरोना के मरीजों की संख्या में रोज इजाफा हो रहा है। प्रदेश सरकार लगातार राहत एवं बचाव के कार्य जारी रखे हुए है।बड़ी आबादी को बड़े संकट से निपटने की ताकत मिलेगी। इस समय #देशयुद्धजैसीपरिस्थितियों से गुजर रहा हैं। इसलिये हम सबका अपने देश और समाज के प्रति नैतिक दायित्व बनता हैं, कि हम सब #संगठित होकर कैसे इस महामारी रूपी सकंट से अपने देश/राष्ट्र को बाहर निकाल पायेंगे.? हम सभी नागरिक शपथ ले, कि देश के एक जिम्मेदार नागरिक की तरह #आचरण करेंगे, आज देश के #डॉक्टर/#मेडिकलकर्मचारी/#पुलिस/#सफाईकर्मचारी/#समाजसेवीसंस्थाएं इत्यादि हर पल अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए दिन रात प्रयास कर रहें हैं ऐसे में अगर स्कूल प्रबंधन भी तीन माह का शुल्क माफ कर राहत देते है तो आम आदमी की आर्थिक स्थिति नियमित रह पाएगी धन्यवाद
आपकी शुभेच्छु
मेघा बडोनी
क्षेत्र पंचायत कणोली