*बड़ी खबर 👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉पर्वतीय क्षेत्रों को मिली हुई रियायत वापस ली सरकार ने👉सरकार फूंक-फूंक कर उठा रही कदम,,,, वहीं पेंशनरों को अनुमन्य डी ए भी स्थगित,,*

Share

सरकार ने आखिरकार पर्वतीय क्षेत्रों को दी हुई रियायत वापस ली, संपूर्ण राज्य में सुबह 7:00 बजे से एक दोपहर 1:00 बजे तक ही खुले रहेंगे बाजार

रविवार को मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रदेश में कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण की स्थिति की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉकडाऊन को सख्ती से लागू रखना है। सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाए। पेशेन्ट केयर पर विशेष ध्यान दिया जाए। बैठक में तय किया गया कि राज्य के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार ही दुकानों को खोलने की अनुमति दी जाए। पूरे राज्य में दुकानों के खुलने का समय पहले की तरह सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक ही रहेगा।
बैठक में मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिंह, डीजीपी श्री अनिल कुमार रतूङी, प्रमुख सचिव श्रीमती मनीषा पंवार, सचिव श्री अमित नेगी, श्री नितेश झा, श्रीमती राधिका झा उपस्थित थे।

वहीं दूसरी ओर सरकार ने राज्य सरकार के कार्मिकों/ पेंशनरों को वर्तमान में अनुमन्य महंगाई भत्ते/ महंगाई राहत की दरों को जुलाई 2021 तक के लिए स्थगित किया गया

You May Also Like