🙏🙏जय श्री केदार बाबा🙏🙏
भगवान श्री केदारनाथ जी ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से केदारनाथ धाम के लिए प्रातः ही प्रस्थान कर चुके
कोरोना संक्रमण की इस महामारी का साया भगवान केदारनाथ की इस यात्रा पर स्पष्ट दिखाई दिया। क्योंकि लोगों की भीड़ ना जुटे ,अत: भगवान केदारनाथ जी की डोली समय से पूर्व ही, निर्धारित समय 8:00 के बजाय प्रातः 5:30 बजे ही केदारनाथ धाम के लिए रवाना हुई
इससे पूर्व कल रात्रि ओंकारेश्वर मंदिर में भैरव नाथ जी की पूजा अर्चना की गई मान्यता है कि भगवान के रक्षक के रूप में भैरव नाथ जी उस मार्ग पर आगे आगे चलते हैं जिस पर भगवान केदारनाथ जी को चलना होता है
आज प्रातः एक बेहद सूक्ष्म कार्यक्रम पूजा अर्चना के उपरांत एक छोटे वाहन में भगवान केदारनाथ जी की डोली ने प्रस्थान किया। आज रात्रि भगवान केदारनाथ जी की डोली गौरीकुंड में विश्राम करेगी
डोली के साथ मुख्य पुजारी शिव शंकर लिंग, प्रशासन की ओर से प्रशासनिक अधिकारी राजकुमार नौटियाल एवं एसके पुष्प्वाण शामिल हैं