संस्कृति 👉 “पंथ्या दादा स्मृति महोत्सव” आयोजन संबंधी बैठक मैं लोक संस्कृति व परंपराओं को बढ़ावा देने की पहल

Share

शहर से हटकर सुदूर गाँवों की चुप्पी तोड़ने का एक सराहनीय प्रयास…

सुमाड़ी में जन्मे जननायक पंथ्या दादा के सम्मान में “पंथ्या दादा स्मृति महोत्सव 2020” के आयोजन के संदर्भ में आयोजित की गई एक बैठक….

बैठक में पहली बार दिनांक 10, 11, 12 जनवरी 2020 को ब्लॉक खिर्सू के चमराड़ा में समारोह प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया। समारोह में जननायक पंथ्या दादा जनसेवा सम्मान के साथ ही मेधावी बच्चों को सम्मान देना ..माँगल प्रतियोगिता …लोक संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम ढोल नाद वादन …स्वास्थ्य शिविर, एवं विभिन्न विभागीय स्टाल आदि लगाए जाएंगे ।

बैठक ग्राम चमराड़ा में आयोजित की गई जिसमें श्री सुरजीत बिष्ट, प्रभाकर बाबुलकर, ज्येष्ठ प्रमुख भगवान सिंह रावत जी, ग्राम प्रधान चमराड़ा जीतेन्द्र धनाई जी, गजेन्द्र कंडारी जी, हरेन्द्र भंडारी जी, लक्ष्मण सिंह भंडारी जी,चन्दन जी, मनीष गैरोला जी एवं समस्त ग्रामवासी व महिला मंगल दल उपस्थित रहे।

You May Also Like