राजकाज 👉 ब्लाक प्रमुख पदों हेतु आरक्षण की सूची, ताजा 👉 बेरीनाग प्रमुख पद के आरक्षण पर कोर्ट में याचिका दायर

Share

पंचायत चुनाव संपन्न होने के उपरांत अब ब्लॉक प्रमुख पदों हेतु रस्साकशी शुरू हो गई है

जाने कहां कहां आरक्षित/ अनारक्षित हैं प्रमुख के पद👇

ज्ञात हुआ है कि जनपद पिथौरागढ़ के अंतर्गत बेरीनाग में प्रमुख पद का आरक्षण संशोधित किया गया था । इसके विरुद्ध आज माननीय हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है।

निम्नलिखित सूचियों में जनपद देहरादून , पौड़ी, पिथौरागढ़ तथा चमोली में कुछ प्रमुख पदों के आरक्षण में कुछ संशोधन किए गए जो कि निम्नवत हैं👇

जनपद देहरादून के अंतर्गत –

विकास नगर प्रमुख पद को अनारक्षित से ओबीसी आरक्षित किया गया।
जबकि कालसी प्रमुख पद को ओबीसी से अनारक्षित किया गया

जनपद पौड़ी के अंतर्गत –

यमकेश्वर प्रमुख पद को अनारक्षित से महिला आरक्षित।
जबकि जयहरीखाल प्रमुख पद को महिला आरक्षित से अनारक्षित किया गया

जनपद पिथौरागढ़ के अंतर्गत –

बेरीनाग प्रमुख पद को अनारक्षित से महिला आरक्षित।
जबकि मुनाकोट प्रमुख पद को महिला आरक्षित से अनारक्षित किया गया

        तथा

धारचुला प्रमुख पद को एससी आरक्षित से अनारक्षित ।
जबकि गंगोलीहाट प्रमुख पद को अनारक्षित से एससी आरक्षित किया गया

जनपद चमोली के अंतर्गत –

देवाल प्रमुख पद को एससी आरक्षित से अनारक्षित किया गया
जबकि गैरसैंण प्रमुख पद को अनारक्षित से एससी आरक्षित किया गया

You May Also Like