पंचायत चुनाव संपन्न होने के उपरांत अब ब्लॉक प्रमुख पदों हेतु रस्साकशी शुरू हो गई है
जाने कहां कहां आरक्षित/ अनारक्षित हैं प्रमुख के पद👇
ज्ञात हुआ है कि जनपद पिथौरागढ़ के अंतर्गत बेरीनाग में प्रमुख पद का आरक्षण संशोधित किया गया था । इसके विरुद्ध आज माननीय हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है।
निम्नलिखित सूचियों में जनपद देहरादून , पौड़ी, पिथौरागढ़ तथा चमोली में कुछ प्रमुख पदों के आरक्षण में कुछ संशोधन किए गए जो कि निम्नवत हैं👇
जनपद देहरादून के अंतर्गत –
विकास नगर प्रमुख पद को अनारक्षित से ओबीसी आरक्षित किया गया।
जबकि कालसी प्रमुख पद को ओबीसी से अनारक्षित किया गया
जनपद पौड़ी के अंतर्गत –
यमकेश्वर प्रमुख पद को अनारक्षित से महिला आरक्षित।
जबकि जयहरीखाल प्रमुख पद को महिला आरक्षित से अनारक्षित किया गया
जनपद पिथौरागढ़ के अंतर्गत –
बेरीनाग प्रमुख पद को अनारक्षित से महिला आरक्षित।
जबकि मुनाकोट प्रमुख पद को महिला आरक्षित से अनारक्षित किया गया
तथा
धारचुला प्रमुख पद को एससी आरक्षित से अनारक्षित ।
जबकि गंगोलीहाट प्रमुख पद को अनारक्षित से एससी आरक्षित किया गया
जनपद चमोली के अंतर्गत –
देवाल प्रमुख पद को एससी आरक्षित से अनारक्षित किया गया
जबकि गैरसैंण प्रमुख पद को अनारक्षित से एससी आरक्षित किया गया