ताजा खबर 👉चारों धामों के कपाट बंद होने की तिथियां घोषित, जानिए आज तक इन धामों मैं कितने श्रद्धालु पहुंचे

Share

चारों धामों श्री यमुनोत्री धाम, श्री गंगोत्री धाम श्री केदारनाथ धाम, श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथियां घोषित की गई हैं।

श्री यमुनोत्री धाम के कपाट 29 अक्टूबर को भैया दूज के पर्व पर बंद होंगे।

श्री गंगोत्री धाम के कपाट 28 अक्टूबर को सुबह 11:40 पर अन्नकूट पर्व के उपरांत बंद होंगे।

श्री केदारनाथ धाम के कपाट भैया दूज पर्व के अवसर पर प्रातः 8:30 पर बंद होंगे।

श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट 17 नवंबर को शाम 5:13 पर बंद होंगे। मान्यता है श्री बद्रीनाथ जी को मंगशीर ( मार्गशीर्ष )माह की कम से कम 2 पूजायें दी जाती हैं । अतः कपाट मंगशीर माह की 2 पूजाओं के उपरांत बंद किए जाएंगे।

इस वर्ष चारों धामों में आज तक कुल👉 2973537(उनत्तीश लाख तिहत्तर हजार पांच सौ सेंतीस) श्रद्धालुओं ने दर्शन किए।

यमुनोत्री धाम में कुल 445844 श्रद्धालु पहुंचे।

गंगोत्री धाम में 506040 श्रद्धालु पहुंचे।

केदारनाथ धाम में कुल 940569 श्रद्धालु दर्शनार्थ पहुंचे।

बद्रीनाथ धाम में आज तक कुल 1081084 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए।

You May Also Like