कल शाम 5:30 बजे विकासनगर जल विद्युत परियोजना क्षेत्र अंतर्गत हथियारी के निकट एक यूटिलिटी दुर्घटनाग्रस्त होकर यमुना नदी में डूब गई थी।
कल शाम से ही एसडीआरएफ तथा पुलिस की टीम बचाव कार्य में जुट गई थी। आज प्रातः से ही डूबे हुए यात्रियों की खोजबीन की जा रही थी अब इस कार्य में सफलता मिली है। पुलिस के गोताखोरों की मदद से कुल 4 मृतकों के शव बरामद किए गए हैं, जबकि दो अन्य सवारियां लापता बताई जा रही है इनकी खोजबीन जारी है।
यूटिलिटी का ड्राइवर प्रवेश पंवार उर्फ रिंकू पुत्र नब्बू पंवार उम्र 24 वर्ष निवासी लवाडी (दत्तरोहो)लाखामंडल देहरादून कल शाम ही घायल अवस्था में नदी के किनारे मिल गया था जिसका उपचार कराया जा रहा है।
मृतकों (जिनके शव बरामद हुए हैं ) की सूची–
लाखी राम पुत्र रूडिया ग्राम बणगांव पोस्ट कैंपटी टिहरी गढ़वाल -उम्र 28 वर्ष
साइना ,पत्नी गेंदा ग्राम धणता तहसील चकराता – उम्र 32 वर्ष
विक्की, पुत्र जगालू ग्राम लवाडी लाखामंडल -उम्र 22 वर्ष
गेंदा पुत्र केवलू ग्राम धणता तहसील चकराता – उम्र 42 वर्ष
लापता–
दीपक उर्फ छोटू पुत्र भरत लाल ग्राम खरसोन नैनबाग पोस्ट कैंप्टी – उम्र 26
नवीन पुत्र अन्नो देवी ग्राम दौरा लाखामंडल- उम्र 25 वर्ष