हल्द्वानी
गौलापार क्षेत्र में बहने वाली सूखी नदी ने आज अचानक रौद्र रूप धारण कर दिया, जिससे विजयपुर गांव के ग्राम वासियों को नदी पार करना मुश्किल हो गया और दर्जनों ग्रामीण नदी किनारे फंस गए।
काठगोदाम थाने की जल पुलिस ने बेहद मशक्कत के साथ ग्रामीणों को बचाया। पुलिस के जवान मनोज बहुखंडी और दिनेश ग्रामीणों के लिए देवदूत बनकर आए।जवानों ने त्वरितता दिखाते हुए दर्जनों बुजुर्गों व महिलाओं को नदी पार कराई।
राजस्व उपनिरीक्षक खेड़ा दीपक नेगी ने बताया कि आज क्षेत्र में भारी वर्षा के कारण सूखी नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया जिस कारण विजयपुर निवासियों का आवागमन अवरुद्ध हो गया। इसके अलावा सीआरपीएफ कैंप के निकट की छोटी नाली भी अचानक भयंकर रूप मैं बहने लगी जिससे नाली नाले में परिवर्तित हो गई और कैंप की चारदीवारी का 50 मीटर हिस्सा टूट गया और नाले का रुख़ निकट ही में वन भूमि में बसी सुल्तान नगरी बस्ती की ओर हो गया। यहां के निवासियों को बड़ी आफत का सामना करना पड़ा।
जान – माल व पशुधन इत्यादि का कोई नुकसान नहीं हुआ।
लंबे समय से सुखी नदी पर पुल बनाने की मांग चल रही है। कई अधिकारी इस विषय में निरीक्षण करके भी आए हैं। परंतु आज तक पुल नहीं बन पाया।