मौसम व आपदा तथा राहत एवं बचाव कार्य — एक विस्तृत रिपोर्ट

Share

मौसम विभाग का अलर्ट—

मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि अगले 24 घंटों में राज्य के अनेक हिस्सों खासकर जनपद उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ ,देहरादून, पौड़ी एवं नैनीताल में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है।
उक्त चेतावनी के मद्देनजर इन जनपदों में कल दिनांक 19 अगस्त को कक्षा 1 से 12 तक के समस्त शासकीय व अशासकीय विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिये गये हैं।

आपदा—

जनपद उत्तरकाशी के आराकोट- त्यूणी क्षेत्र में 17 अगस्त की रात्रि तथा 18 अगस्त की सुबह हुई भारी बारिश एवं बादल फटने की घटनाओं से भारी तबाही हुई है। यहां गांव के गांव बाढ़ के मलबे से अटे पड़े हैं। कई मकान बह गए।

एसडीआरएफ, पुलिस तथा राजस्व विभाग की टीम द्वारा आराकोट क्षेत्र में स्थानीय नागरिकों के सहयोग से राहत एवं बचाव कार्य करने के साथ ही शवों को ढूंढने का काम भी किया गया। सनेल गांव में एक 80 वर्षीय नेपाली मूल के व्यक्ति तथा एक अन्य स्थानीय व्यक्ति सहित प्रभावित क्षेत्र से कुल 3 शव ढूंढ लिए गए हैं साथ ही पांच अन्य लोग लापता बताए जा रहे हैं।
वहीं हिमाचल बॉर्डर में 6 हिमाचल प्रदेश के लोगों के शव भी हिमाचल पुलिस द्वारा बरामद किए गए हैं।

राहत एवं बचाव कार्य—

300 प्रभावितों को सुरक्षित वन विभाग के गेस्ट हाउस तथा राजकीय इंटर कॉलेज आराकोट में ठहराया गया है।
जीआईसी आराकोट को आपदा राहत का बेस कैंप बनाया गया है जहां की मुख्य जिम्मेदारी मुख्य कृषि अधिकारी उत्तरकाशी को दी गई है।

आईटीबीपी एनडीआरएफ तथा फायर सर्विस की टीमें प्रभावित आराकोट के लिए रवाना हो चुकी हैं। संभवतः पहुंच चुकी होंगी। आज खराब मौसम के कारण राहत और बचाव कार्य में हेली सेवा का उपयोग नहीं हो पाया।

राहत एवं बचाव कार्यों की जिम्मेदारी के लिए चार सेक्टर आफिसर नियुक्त किए गए हैं।
एससी पीडब्ल्यूडी को रोड़ क्लीयरेंस पर नजर रखने के निर्देश हैं। एक सूची ऐसी भी प्राप्त हो रही है:-

You May Also Like