स्वतंत्रता दिवस की 72 वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर प्रदेशवासियों के नाम बधाई संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि सबका साथ सबका विकास व सबका विश्वास से बन रहा है नया भारत।
धारा 370 प्रभावहीन होने से जम्मू कश्मीर में विकास की नई इबारत लिखी जाएगी।
उन्होंने कहा कि जीरो टॉलरेंस ऑन करप्शन , कार्य संस्कृति में सुधार व युवाओं को रोजगार देना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों , देश रक्षा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले सैनिकों व उत्तराखंड राज्य निर्माण के अमर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि सबका साथ , सबका विकास व सबका विश्वास से हमें नए भारत का निर्माण करना है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड को संज्ञा दी है।
हमारी सरकार शहीद सैनिक के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी में समायोजित कर रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा की एक छोटा पर्वतीय राज्य होने पर भी उत्तराखंड न केवल देश की इकोलॉजी बल्कि देश की इकोनामी मैं भी अहम योगदान कर रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ा कानून लाने जा रही है।
सरकारी विभागों में आउटकम आधारित डिलीवरी सुनिश्चित करने के लिए सीएम डैशबोर्ड उत्कर्ष बनाया गया है । आम जन को अपनी शिकायत या समस्या निस्तारण के लिए भटकना न पड़े इसके लिए सीएम हेल्पलाइन 1905 पर शिकायत दर्ज की जा सकती है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत सरकार के सहयोग से कनेक्टिविटी पर काफी काम किया जा रहा है। ऑल वेदर रोड तथा भारतमाला योजना पर तेजी से काम चल रहा है। डोबरा चांठी का पुल मार्च 2020 तक तैयार किया जाएगा।
महत्वाकांक्षी ऋषिकेश करणप्रयाग रेलवे मार्ग पर काम प्रारंभ कर दिया गया है।
उड़ान योजना के तहत राज्य सरकार की पहल से देहरादून से पंतनगर व पिथौरागढ़ के लिए सस्ती हवाई सेवा प्रारंभ कर दी गई है। देहरादून देश के 23 शहरों से हवाई सेवा के माध्यम से जुड़ चुका है।
सरकार ने सभी सरकारी विद्यालयों में एनसीईआरटी की पाठ्यपुस्तक के अनिवार्य कर दी । राजकीय महाविद्यालय में 877 असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती की जा रही है।
सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से पिछड़ों के लिए 10% आरक्षण की व्यवस्था की गई है।
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 5:30 हजार से अधिक पदों पर भर्ती प्रक्रिया गतिमान है।
ग्रामीण अर्थ-व्यवस्था की मजबूती के लिए ग्रोथ सेंटर विकसित किए जा रहे हैं।
खेती में मिट्टी से बाजार तक की रणनीति पर काम किया जा रहा है।
क्लीन एनर्जी पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
जन सहयोग से जल संरक्षण हेतु सरकार संकल्पबद्ध है।
होमस्टे वह एडवेंचर टूरिज्म से गांव-गांव तक पहुंच रहा है पर्यटक।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी कोशिश है कि इनकम इंडेक्स के साथ हैप्पीनेस इंडेक्स मैं भी उत्तराखंड आगे आए।
एक भारत श्रेष्ठ भारत के लिए सभी को आगे आना होगा