साइबर ठगी के अपराधियों के विरूद्ध गैंगस्टर अधिनियम के तहत रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा की गयी बड़ी कार्यवाही
जनपद रूद्रप्रयाग के थाना गुप्तकाशी पर हैली टिकटों की धोखाधड़ी किये जाने के सम्बन्ध में दिनांक 01.06.19 को मु0अ0सं0 13/2019 धारा 420 भादवि का अभियोग तथा दिनांक 4.7.19 को मु0अ0सं0 16/2019 धारा 420 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया जिन पर विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान दिनांक 18.7.19 को उपरोक्त अभियोगों से सम्बन्धित प्रकाश में आये 04 व्यक्तियों को गिरफ्तार करते हुए अन्तरराज्यीय साइबर अपराधियों के गैंग का भण्डाफोड़ किया गया। साथ ही देश-भर के ऐसे पीड़ित लोगों के बारे में भी कॉल डिटेल के माध्यम से जानकारी जुटाई गयी जो इनकी ठगी का शिकार हुए हैं।
इन पर अब तक अलग-अलग राज्यों फरीदाबाद (हरियाणा) बैंगलुरू(कर्नाटक), पुणे (महाराष्ट्र) जयपुर (राजस्थान) में अभियोग पंजीकृत हुए हैं, इन पर अन्य राज्यों में दर्ज किये गये अभियोगों एवं प्रकाश में आयी शिकायतों का विवरण निम्नानुसार है-
अभियोगों का विवरण
1- जगदीश पुत्र मथुरा नाथ निवासी 33AS 1st 4th बानाशंकर थाना गिरिनगर बंगलुरु कर्नाटक द्वारा भी online ticket के लिए सर्च किया गया जिसपर उक्त विवेक का इन्हे कॉल आया जिसके कहे अनुसार विश्वास कर के यात्री ने उक्त विवेक को 79000/- रूपये हस्तांतरित किये गए किन्तु यात्री को ना ही पैसा वापस किया गया ना ही टिकट्स उपलब्ध किये गए। इस प्रकरण में बैंगलुरू सिटी (कर्नाटक) में अभियोग पंजीकृत है।
2- नीरज आहूजा पुत्र यशपाल, निवासी डबुआ कॉलोनी, फरीदाबाद के साथ मलेशिया में रहने खाने हेतु होटल करने के नाम पर ऑनलाइन 90000 की धोखाधड़ी की गई। इस प्रकरण में फरीदाबाद (हरियाणा) में अभियोग पंजीकृत है।
3- डॉ आनन्द कुमार निवासी राजस्थान को एशियन होलिडे वेबसाइट के माध्यम से पवन हंस हेलीकॉप्टर टिकट दिलाये जाने के नाम से रूपये 19400 की ठगी की गई इस प्रकरण में जयपुर (राजस्थान) में अभियोग पंजीकृत है।
4- दीपा मोरे इनके साथ को एशियन होलिडे वेबसाइट के माध्यम से पवन हंस हेलीकॉप्टर टिकट दिलाये जाने के नाम से रूपये 68376 की ठगी की गई इस प्रकरण में पुणे (महाराष्ट्र) में अभियोग पंजीकृत है।
अन्य शिकायतों का विवरण
1- वैभव मेहता पुत्र राजकुमार निवासी 1st A Road सरदारपुरा जोधपुर राजस्थान इनके द्वारा ऑनलाइन सर्च किया गया तो हेलो ट्रेवल्स से किसी विवेक का कॉल आया जिसके कहे अनुसार इन्होने विश्वास कर 10,000/- रूपये इन्हे हस्तांतरित किये गए जिसके बाद ना ही उक्त व्यक्ति ने यात्री का कॉल उठाया ना ही टिकट उपलब्ध करवाये और ना ही पैसा वापस किया गया
2- दीपक रस्तोगी पुत्र देवेंद्र निवासी शास्त्री नगर नौचंदी मेरठ द्वारा भी हेली टिकट्स के लिए ऑनलाइन सर्च किया गया जिसमें इनके पास कॉलर सुशील कुमार का कॉल आया उसके बताये अनुसार 20400/- रूपये उनके खाते में हस्तांतरित किये गए किन्तु उक्त व्यक्ति टालमटोल करता रहा ना कॉल नहीं उठाया ना ही पैसा वापस किया गया इसपर यात्री पूरे 3 दिन फाटा मे ही रुक कर बिना दर्शन किये वापस चले गए।
3- अक्षय श्रीवास्तव पुत्र श्री हरीश श्रीवास्तव निवासी 153 सिविल लाइंस जिला सीधी, मध्य प्रदेश दिनांक 5-6 जून को हैली टिकट के नाम से 67000 एशियन हैली होलीडेज नाम की कंपनी को ऑनलाइन भुगतान किए गए। कोई भी टिकट कंफर्म नहीं हुआ, धोखाधड़ी के संबंध में अब तक कहीं भी कोई शिकायत नहीं की गई जबकि इनके पास उस समय हुए लेन-दन का विवरण मौजूद है।
4- श्री विशाल भामरे पुत्र श्री अशोक भामरे, निवासी मीणा नगर सुखलिया, इंदौर, मध्य-प्रदेश इनके साथ भी पवन हंस का टिकट दिलाए जाने के नाम से एशियन हालिडेज नामक कंपनी द्वारा 13 जून को 4800 की धोखाधड़ी की गई।
5- योगेश धीमान पुत्र लक्षपाल निवासी गली नंबर 8, सुभाषनगर, राजेंद्र नाथ चौक, रुड़की, जिला हरिद्वार के साथ Pawan Hans हेलीकॉप्टर टिकट दिलाये जाने के नाम से एक लाख बीस हजार की धोखाधड़ी की गई।
इनके द्वारा उपरोक्त लोगों को एशियन होलिडे वेबसाइट के माध्यम से पवन हंस हैली सर्विस का जाली टिकट देकर यात्रियों के साथ धोखाधड़ी की जाती थी। साथ ही इसी वेबसाइट के माध्यम से होटलों की बुकिंग, विदेश ले जाने संबंधी बुकिंग इत्यादि करते हुए ठगी की जाती थी।
इन पीडितों के द्वारा भी अपने अपने राज्यों में अभियोग पंजीकृत किये जाने की कार्यवाही की जा रही है।
इन अभियुक्तों द्वारा आपस में मिलकर गैंग (गिरोह) बनाकर देशभर के लोगों के साथ फर्जी ढंग सेऑनलाइन हैली टिकट बुक कर धोखाधड़ी कर अपने भौतिक एवं आर्थिक लाभ प्राप्त कर अवैध रूप से धन अर्जित किया गया। जिस पर इनके विरूद्ध थाना गुप्तकाशी पर मु.अ.सं. 24/19 धारा 02/03 गैगस्टर अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी है।
अभियुक्तों का विवरण
- सौरभ पुत्र नैम सिंह यादव नि. 1553 श्री रसानन्द इण्टर कालेज के सामने वाली गली, ओमनगर, थाना मैनपुरी, उत्तर प्रदेश।
- पुनीत कुमार उर्फ विवेक सिंह पुत्र शैलेन्द्र सिंह नि. ग्रा. तुमौल, थाना घनश्यामपुर, जि. दरभंगा, बिहार। हाल- गली नं.-5 ममूरा, सैक्टर -66 नोयड़ा
- विकास कुमार उर्फ पुत्र सर्वेस कुमार सिंह नि. तुमौल, थाना घनश्यामपुर, जि. दरभंगा, बिहार। हाल- गली नं.-5 ममूरा, सैक्टर -66 नोयड़ा
- रंजन कुमार पुत्र अजीत कुमार नि. ग्रा. करहरी, थाना भगवान पुर, जि. वैशाली, बिहार। हाल- शीतल बिहार, खोड़ा कालौनी, गाजियाबाद।