आखिर मिल गए लापता चल रहे हैं एसडीएम साहब
2 दिन से लापता चल रहे चंपावत सदर एसडीएम अनिल चन्याल का पता चल गया
ज्ञात हुआ है कि जिलाधिकारी चंपावत नरेंद्र भंडारी को लापता एसडीएम की हिमाचल में होने की सूचना। जिला अधिकारी के अनुसार लापता है एसडीएम ने बताया है कि वह स्वास्थ्य लाभ के लिए हिमांचल आ गए थे कुछ दिनों बाद वह वापस आ जाएंगे। जिलाधिकारी के अलावा उनकी एसपी देवेंद्र पींचा से भी बात हुई है
सोमवार से लापता चल रहे थे एसडीएम।