सोनप्रयाग से गौरीकुंड जाने के लिये शटल सेवा हेतु यात्रियों की लम्बी कतार

Share
सोनप्रयाग से गौरीकुंड शटल सेवा हेतु इच्छुक यात्रियों की लाइन
फोटो को ज़ूम करके देखें

सोनप्रयाग से गौरीकुंड जाने के लिए सरकार द्वारा शटल सेवा की व्यवस्था की गई है। गौरतलब है कि आपदा के बाद गौरी कुंड तक का मोटर रोड सिंगल-वे है तथा गौरीकुंड में पार्किंग की व्यवस्था भी नहीं है। अतः सरकार द्वारा सोनप्रयाग से गौरीकुंड तक का सफर करने के लिए यात्रियों हेतु 70 लोकल छोटे वाहनों को परमिशन दी गई है। बाहर से आने वाले यात्री अपने वाहन सोनप्रयाग में ही पार्क करेंगे तथा वहां से शटल सेवा के माध्यम से गौरीकुंड तक का सफर तय करेंगे। इस सेवा के लाभ हेतु वहां यात्रियों की लंबी लंबी लाइनें लग रही हैं।

You May Also Like