प्राप्त जानकारी के अनुसार भारी बारिश के कारण कुमाऊं और गढ़वाल को जोड़ने वाला धनगढ़ी नाला में आज उफान आ गया। वहीं रामनगर से जा रहे आल्टो कार में सवार 4 शिक्षकों ने अपनी कार को नाले में डाल दिया। लेकिन उफान इतना तेज था कि उनकी गाड़ी नाले में बहने लगी। शिक्षकों ने किसी तरह से कार से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई।
वहीं, मामले की जानकारी देते हुए कोतवाल रामनगर अरुण कुमार सैनी ने बताया कि मंगलवार सुबह 4 शिक्षक – आयुषी ग्रोवर, निवासी गिरीताल, काशीपुर, सुरेश चंद्र जोशी, निवासी दुर्गापुरी रामनगर, देवकी रावत निवासी कोटद्वार और विमला शर्मा, निवासी टेड़ा रोड, रामनगर कार संख्या यूके 19 ए 3215 से ड्यूटी के लिए मोहान जा रहे थे। आज सुबह प्रातः 07 बजे के लगभग धनगढ़ी नाले पर पहुंचे तो उनका वाहन रपटे/नाले के तेज बहाव में बह गया। स्थानीय लोगों की मदद से चारों शिक्षकों को बचा लिया गया है।