देहरादून शहर के प्रतिष्ठित स्कूल की छात्रा कोरोना संक्रमित
देश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच इस तरह किसी छात्रा के संक्रमित होने से स्कूल प्रबंधन और अभिभावक सकते में
मामला देहरादून डालनवाला क्षेत्र स्थित ब्राइटलैंड स्कूल का है, यहां की एक 11 वर्षीय छात्रा की तबीयत बिगड़ने पर उसके अभिभावक जांच कराने अस्पताल ले गए । छात्रा में कोरोना संक्रमण की आशंका के चलते डॉक्टर ने उनका कोरोना टेस्ट कराया। 20 अप्रैल को छात्रा की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद स्कूल प्रबंधन द्वारा मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय को सूचना दी गई जिसके बाद शिक्षा विभाग के निर्देश पर स्कूल को 2 दिन के लिए बंद रखा गया छात्रा की तबीयत अब ठीक है
हम सभी लोग कोरोना संक्रमण की पिछली लहरों को भूल चुके हैं और बेहद लापरवाह हो गए हैं । ऐसा करना जोखिम भरा साबित हो सकता है शिक्षा विभाग तथा डॉक्टरों की सलाह है कि बच्चों को स्कूल मास्क पहना कर भेजा जाए साथ ही स्कूलों में डिस्टेंसिंग का पालन आवश्यक है ।
डॉक्टरों ने सलाह दी है कि यदि बच्चे में यह लक्षण 👉जैसे बुखार नाक बहना, गले में दर्द, शरीर में दर्द, उल्टी आना, लूज मोशन, खांसी, पूरे शरीर या आंखों आदि दूसरे अंगों में सूजन, गर्दन में दर्द ,रेशेज आना, आंखें लाल होना थकान महसूस होना, होंठ फटना, हाथ पैरों में सूजन आना और पेट दर्द आदि दिखाई दे तो अवश्य जांच कराएं
सावधान रहें,, सुरक्षित रहें