*ब्रेकिंग कोरोना अपडेट👉👉👉👉👉👉आज सात की मृत्यु,,,, लगातार दूसरे दिन भी इतनी संक्रमित हो कि बड़ी संख्या,,,,,, ऋषिकेश एम्स ओपीडी बंद रखने के आदेश,,,,,,, सावधान रहें सुरक्षित रहें,,,,,,*

Share

आज राज्य में 4759 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि सात की मृत्यु 2712 रिकवर तथा 28907 एक्टिव केस है।

जनपद वार विवरण निम्न वत है

एम्स अपडेट

कोविड 19 के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए एम्स,ऋषिकेश अस्पताल प्रशासन ने जनरल ओपीडी सुविधाओं को बंद करने का निर्णय लिया है। यह निर्णय 24 जनवरी (सोमवार) से लागू होगा। बताया गया है कि अस्पताल में बढ़ती भीड़भाड़, संक्रमण के चलते यह निर्णय लिया गया है, लिहाजा अब इमरजेंसी मरीजों को छोड़कर अन्य सभी सामान्य स्तर के मरीज टेलिमेडिसिन ओपीडी के माध्यम से देखे जाएंगे। अस्पताल प्रशासन की ओर से इमरजेंसी सेवाएं, ट्रॉमा सेवाएं और रेडियोथेरेपी से संबंधित सेवाओं को निर्बाध रूप से जारी रखा गया है।

संस्थान के मेडिकल सुपरिटेंडेंट प्रोफेसर अश्वनी कुमार दलाल ने एम्स प्रशासन द्वारा लिए गए निर्णय की जानकारी दी और बताया कि जनरल ओपीडी सेवाएं सोमवार से बंद रहेंगी, जबकि इमरजेंसी सेवाओं को 24 घंटे निर्बाध गति से संचालित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके अलावा कैंसर ग्रसित वह मरीज जिनका पहले से इलाज चल रहा है और जिन्हें कीमोथेरेपी तथा रेडियोथेरेपी की आवश्यकता होती है, उनके लिए यह दोनों सेवाएं भी सुचारू रहेंगी। एमएस प्रोफेसर अश्वनी कुमार दलाल ने बताया कि अनावश्यक परेशानी से बचने के लिए मरीजों को चाहिए कि वह एम्स की टेलिमेडिसिन सेवाओं का लाभ उठाएं और इस सेवा से चिकित्सकीय परामर्श प्राप्त करें। उन्होंने बताया कि मरीज टेलिमेडिसिन सेवाओं के संपर्क नम्बर निम्न हैं। टोल फ्री नंबर 1800-180-4278, दूरभाष नंबर 7454989545, 9621539863, 7302895044 । उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को कोविड संक्रमण की गंभीरता समझनी होगी और केन्द्र तथा राज्य सरकारों द्वारा जारी कोविड गाइडलाइनों का पालन सुनिश्चित करना होगा।

आज राज्य के जनपद अल्मोड़ा में 143 बागेश्वर में 120 चमोली में 243 चंपावत में 112 देहरादून में 1802 हरिद्वार में 607 नैनीताल में 565 पौड़ी में 259 पिथौरागढ़ में 176 रुद्रप्रयाग में 159 टिहरी गढ़वाल में 108 उधम सिंह नगर में 395 तथा उत्तरकाशी में 70 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है

You May Also Like