*कोरोना ब्रेकिंग 👉👉👉ओमीक्रोन के राज्य में मामले हुए 85,,,,, बारहवीं तक के स्कूलों के लिए नया आदेश,,,,,कोरोना की नई गाइडलाइन जारी,,,,, सावधान रहें सुरक्षित रहें,,,,,*

Share

आज राज्य में 2682 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है तथा 328 रिकवर हुए हैं 17223 एक्टिव केस हैं।

जनपद अल्मोड़ा में 74, बागेश्वर में 71, चमोली में 35, देहरादून में 1331, हरिद्वार में 351, नैनीताल में 188, पौड़ी गढ़वाल में 159, पिथौरागढ़ में 59, रुद्रप्रयाग में 13, टिहरी गढ़वाल में 79, यूएस नगर में 281 तथा उत्तरकाशी में 31 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

राज्य में नए वेरिएंट ओमीक्रौन का आंकड़ा भी 85 पहुंच चुका है सावधान रहें सुरक्षित रहें नियमों का पालन करें।

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बारहवीं तक के स्कूलों के लिए नया आदेश जारी किया गया है जिसके अंतर्गत आप स्कूल 22 जनवरी 2022 तक बंद रहेंगे तथा ऑनलाइन क्लासेस यथावत चलती रहेगी।

साथ ही राज्य है तू नई गाइडलाइन भी जारी की गई है विस्तृत जानकारी निम्न वत

You May Also Like