उत्तराखंड में 2 दिन से भारी बारिश कहर बरपा रही है
पहाड़ी इलाकों और खासकर कुमाऊं क्षेत्र में आज भी अत्यधिक बारिश हो रही है
अब तक मिल रही खबर के अनुसार चार लोगों की मलबे में दबने से मृत्यु हो गई जबकि एक गांव में 8 से 10 लोगों के दबे होने की खबर आ रही है
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद अल्मोड़ा के भिकियासेण तहसील के अंतर्गत रापड़ गांव में कल रात्रि भारी बारिश से एक मकान ढह गया जिसमें चार लोग दबे, जिनमें से 2 को रात्रि में ही सकुशल निकाला गया जबकि दो बच्चों के शव बरामद हुए।
रापड़ गांव में आनंद सिंह पुत्र मदन सिंह का मकान मूसलाधार बारिश के कारण जमींदोज हो गया। इस घटना में 62 वर्षीय आनंद सिंह तथा उनकी 55 वर्षीय पत्नी उषा 16 वर्षीय पोती किरण तथा 12 वर्षीय पोता अनुज मलबे के नीचे दब गए। रात्रि में ही ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद आनंद और उषा को सकुशल मलबे से बाहर निकाल दिया जबकि इनके पोता अनुज व पोती किरण के शव बरामद हुए ।
जनपद नैनीताल के रामगढ़ विकासखंड में आज भी मूसलाधार बारिश कहर बरपा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के बोहराकोट ग्राम पंचायत के निवासी शंभू दत्त डालाकोटी तथा बसंत डालाकोटी की मलबे में दबने से मृत्यु हो गई ।
एक अन्य गांव झोतिया सगुना क्षेत्र में बादल फटने की घटना से मैं भारी तबाही हुई है । यहां 8 से 10 लोगों के मलबे में दबे होने / बह जाने की खबर आ रही है। अल्मोड़ा से डोगरा रेजीमेंट वहां रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए गई है इसके अलावा सेना की मदद ली जा रही है
रामगढ़ विकासखंड के ही खेरदा गांव में भी बारिश से भारी तबाही हुई है । ग्राम प्रधान ग्राम प्रधान बाली राम आर्य ने बताया कि यहां बड़ी मात्रा में पानी और मलवा लोगों के घरों में घुस गया। मकानों को भारी क्षति हुई है
सीएम पुष्कर सिंह धामी कर रहे हैं अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण, प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे।
साथ में हैं आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ धनसिंह रावत