उत्तराखंड शिक्षा विभाग में बड़े फेरबदल का प्रस्ताव
माध्यमिक और प्राथमिक शिक्षा के अलग-अलग निदेशक होंगे
खराब स्वास्थ्य चलते वर्तमान निदेशक जो कि प्राथमिक व माध्यमिक दोनों के निदेशक हैं, को बदले जाने का प्रस्ताव
खबर है कि शासन में स्तर पर बड़े फेरबदल का प्रस्ताव तैयार किया जा चुका है
वर्तमान निदेशक आरके कुमार के स्थान पर एससीईआरटी की निदेशक सीमा जौनसारी को बनाया जा रहा माध्यमिक शिक्षा का नया निदेशक,, वही अपर निदेशक रामकृष्ण उनियाल को मिल रही बेसिक शिक्षा निदेशक की जिम्मेदारी। इस प्रकार माध्यमिक तथा बेसिक शिक्षा की अलग-अलग निदेशक होंगे
अन्य फेरबदल में देहरादून की मुख्य शिक्षा अधिकारी आशा पैन्यूली को एससीईआरटी भेजे जाने का प्रस्ताव जबकि समग्र शिक्षा अभियान के अपर राज्य परियोजना निदेशक डॉ मुकुल सती को देहरादून का सीईओ बनाने की तैयारी
ज्ञात हुआ है कि शिक्षा विभाग में संयुक्त निदेशक से अपर निदेशक के पद पर 9 अफसरों की डीपीसी हो चुकी है जिसकी फाइल शिक्षा मंत्री के पास अनुमोदन आर भेजी गई है