*नेक कार्य 👉अपणु उत्तराखंड लगातार 14 दिन से जरूरतमंदों को आवश्यक सामग्री उपलब्ध करा रहा*

Share

मानवता अपणु उत्तराखंड सामाजिक संस्था द्वारा लगातार लॉक डाउन के दौरान 14 दिन से जरूरतमंद मन भाइयों के लिए लगातार कच्चे राशन के पैकेट बनाकर घर-घर तक पहुचाये जा रहे हैं, संस्था का मानना है कि इस वैश्विक महामारी और संकट की घड़ी में हमें भारत के जिम्मेदार नागरिक होने के नाते उन सभी भाइयों की जरूरतमंद परिवारों की मदद के लिए आगे आना चाहिए अपने हाथ आगे बढ़ाना चाहिए जिससे कि हमारा देश इस महामारी के संकट से उबर सके और हम सब इस संकट की घड़ी में एकता का संदेश दे सके भाईचारा का संदेश दे सके जिससे कोई भी भाई कोई भी परिवार कोई भी जरूरतमंद जो बाहर से आए हुए हैं जिनका लॉक डाउन के दौरान रोजगार बंद हो गया है वो भूखे ना रहे उनके परिवार भूखे ना सोयें. संस्था अभी तक कम से कम 700 -800 परिवारों को कच्चा राशन बांट चुकी है,


इस नेक काम मे अपना अहम योगदान दे रहे हैं संरक्षक श्री राजकुमार पुरोहित जी राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार अध्यक्ष श्री दीपक नेगी जी सचिव श्री प्रमोद नौटियाल जी अनिल रावत जी मनवर सिंह रावत जी मुकेश पंत जी हरिप्रसाद जी चौहान जी प्रसन्न नेगी जी संदीप नेगी जी, रविंद्र त्यागी जी, मातृशक्ति श्रीमती शांति नेगी जी व उनकी पूरी टीम अपना योगदान इस समय संस्था का साथ दे रहे हैं

You May Also Like