*ताजा अपडेट 👉 राज्य कैबिनेट की बैठक खत्म, बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण फैसले 👉*

Share

आज संपन्न राज्य कैबिनेट बैठक में कोरोना वायरस के प्रभावों से निपटने के लिए अनेक कारगर उपायों पर विचार हुआ

कैबिनेट ने निर्णय लिया कि 👉

राज्य के चार मेडिकल कॉलेज कोरोना उपचार हेतु रिजर्व रहेंगे। दून , श्रीनगर , अल्मोड़ा तथा हल्द्वानी मेडिकल कॉलेजों को कोरोना की स्थितियों के लिए रिजर्व किया गया

सरकार ने डॉक्टरों की नियुक्ति का निर्णय लिया। 3 माह के लिए डीएम को स्वास्थ्य विभाग में नियुक्ति के अधिकार

मेडिकल कॉलेजों में 479 सर्जन के पद भरने की वित्तीय मंजूरी। 11 माह के लिए नियुक्त किए जाएंगे सर्जन

अप्रैल प्रथम सप्ताह में तीन माह का राशन उपलब्ध कराने के निर्देश

3 लाख रजिस्टर्ड श्रमिकों को एक ₹1-1 हजार देने का निर्णय

बड़ा फैसला यह भी कि डीएम अपने विवेक से उन गरीब लोगों को भी हजार हजार रुपया देंगे जो ना श्रम विभाग में रजिस्टर्ड श्रमिक हैं और ना ही राशन कार्ड धारक हैं

गेहूं खरीद को कैबिनेट की मंजूरी

किसानों को ₹20 कुंतल प्रोत्साहन राशि देगी सरकार

You May Also Like