कैबिनेट के फैसले-सूत्र

Share

सचिवालय में बैठक से पहले मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत सहित मंत्रिमण्डल ने दो मिनिट का मौन रख पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय श्री प्रकाश पंत जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए भावपूर्ण स्मरण किया। कैबिनेट को विधानसभा सत्र की सूचना से अवगत कराया गया। सूत्रों के अनुसार कैबिनेट में कुछ अहम फैसले लिए गए जो निम्न प्रकार से है-

-आबकारी नियमावली 2019 -20 संशोधित,

-आबकारी निर्धारित राजस्व लक्ष्य को 65% किया गया। जो शराब की दुकानें आवंटन को बची हैं उन्हें बगैर टेंडर बोली के आधार पर आवंटित करने का निर्णय।

-अर्धसैनिक बलों के शहीदों के आश्रितों को अनुकंपा सेवा योजन मैं तटरक्षक बल तथा स्पेशल फ्रंटियर फोर्स को भी शामिल किया गया।

-समूह ग नियमावली में संशोधन कर प्रदेश से बाहर स्थानांतरित नहीं होने वाले राज्य अथवा केंद्र सरकार के कर्मचारियों के आश्रितों में उनकी पत्नी को भी शामिल किया गया।

-उत्तराखंड योजना आयोग शोध राजपत्रित सेवा नियमावली को अनुमति। पद पूर्व में सृजित हैं।

-उच्च शिक्षा में सातवां वेतन आयोग पुनरीक्षित। इसका 50% भार लगभग ₹65 करोड़ राज्य सरकार वहन करेगी व शेष धनराशि जो केंद्र सरकार द्वारा दी जानी है इस हेतु प्रभावी पत्राचार की संस्तुति।

-प्रिंट मीडिया विज्ञापन संशोधन नियमावली 2019 प्रख्यापित

You May Also Like