कुछ दिनों पहले जनपद टिहरी की ट्रेजरी में हुए 2 करोड़ से अधिक के गबन मामले में बड़ी कार्यवाही।
5 लोगों की हुई गिरफ्तारी।
टिहरी पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए करोड़ों रुपए का गबन करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है टिहरी पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि जगदीश चंद्र कोषाधिकारी, विनय कुमार चौधरी लेखाकार, सोहबत सिंह पीआरडी नरेंद्र नगर कोषागार, कल्पेश भट्ट क्लर्क पशुपालन विभाग नरेंद्र नगर तथा रंजीत कुमार के द्वारा गबन किया गया है।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि हम लोग ज्यादातर उन पेंशन फाइलों को छेड़ते थे जिन पेंशनर्स की मृत्यु हो चुकी है फिर हम लोग ई-पोर्टल में उनके के grd नंबर पर उन्हें जीवित दर्शा कर उनके खातों तथा नाम को कूट रचना कर अपने परिचितों का खाता नंबर नाम आदि डाल देते थे तथा रुपया अपने परिचितों के खाते में भेज देते थे इसके बाद अपने परिचितों को कमीशन के रूप में कुछ रुपए देकर बाकी सारे रुपए वापस ले लेते थे।
बताया जा रहा है कि टिहरी कोषागार में पिछले काफी समय से पेंशनरों की पेंशन और अन्य मामलों में गबन का खेल चल रहा था लेकिन अधिकारियों को इसकी भनक तक नहीं लग सकी इसका खुलासा तब हुआ जब नैनीताल ट्रेजरी में घपला सामने आने पर उत्तराखंड पेंशन एवं हकदारी निदेशालय देहरादून से टिहरी कोषागार में भी जांच कराने के निर्देश जारी किए थे जाने पर पेंशन प्रकरण देख कर देख रहे कैशियर जय प्रकाश शाह और यशपाल सिंह नेगी 25 दिसंबर से अचानक गायब हो गए थे तब से आरोपियों की तलाश की जा रही थी अधिकारियों के विरुद्ध दो करोड़ 21 लाख 23 हजार ₹150 के गबन का आरोप था।