*अवैध खड़िया खनन बना मुसीबत👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉शासनादेशों के बाद भी ग्रामीणों को राहत नहीं ,,,,,, कृषि भूमि को हो रहा बड़ा नुकसान,,,,,*

Share

जगदीश सिंह बाफिला प्रधान ग्राम पंचायत बाफिला गांव मल्ला, तहसील दुगनाकुरी, विकासखंड कपकोट, जनपद बागेश्वर की रिपोर्ट👉

ग्राम पंचायत बाफिला गांव, टोंक, सिराला गांव, रैखोला आज गाँवों में के. बी. माइन्स के द्वारा खनन कार्य करके खड़िया निकालकर गड्ढों को पूरी तरीके से नहीं भरा जा रहा जिससे किसानों की उपजाऊ भूमि पूरी तरह से तहस-नहस हो रही है । गांव के मुख्य रास्ते तथा सिंचाई गूलें भी ध्वस्त हैं।

पट्टा धारक द्वारा ग्रामीणों के बार – बार समझाए जाने पर भी अनसुनी की जा रही है। गांव के ज्यादातर लोग खेती करके ही अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। ऐसे में इन माइन्स के द्वारा पूरी उपजाऊ खेती को नष्ट किया जाना ग्रामीणों की आजीविका छीनना हुआ।

ग्रामीणो द्वारा विनम्र निवेदन किया जा रहा है कि शासन प्रशासन ऐसे पट्टा धारकों, जो गरीबों का शोषण करते हैं, के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए । गरीबों को माइन्स के द्वारा मुआवजा दिया जाए और गांव के मुख्य रास्तों तथा गूलों का निर्माण किया जाए 🙏

सवाल यह भी है कि जब शासन द्वारा जिलाधिकारी को उचित कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है तो आखिर जिलाधिकारी महोदय कोई उचित कदम क्यों नहीं उठाते

You May Also Like