*जय मां नंदा 👉👉”मां नंदा देवी” भव्य डोली कलश शोभायात्रा,,, आप सभी आमंत्रित हैं,,, सांस्कृतिक कार्यक्रमों तथा डोली यात्रा में शामिल हों*

Share

नंदा अष्टमी के अवसर पर मां नंदा देवी की नौवीं भव्य डोली कलश शोभायात्रा का आयोजन 4 सितंबर को किया जा रहा है

मां नंदा राजराजेश्वरी जन कल्याण समिति के तत्वावधान में विगत 8 वर्षों से नंदा अष्टमी के अवसर पर भव्य डोली कलश शोभायात्रा का आयोजन किया जाता रहा है पूर्व की भांति इस वर्ष भी और अधिक भव्य आयोजन की तैयारियां चल रही हैं

इसी क्रम में कल शनिवार 3 सितंबर को सप्तमी के अवसर पर संध्याकालीन पूजा आरती तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों जागर एवं मंडाण का आयोजन किया जाएगा और प्रसाद वितरण किया जाएगा

4 सितंबर रविवार को नंदा अष्टमी के दिन प्रातः 9:00 बजे से डोली कलश यात्रा प्रारंभ होगी

यह आयोजन जनपद देहरादून में अंबीवाला गुरुद्वारा के निकट नवनिर्मित नंदा देवी मंदिर मैं आयोजित किए जाएंगे

डोली कलश यात्रा नंदा देवी मंदिर से प्रारंभ होगी कार्यक्रम निम्न वत है👇

कार्यक्रमों को सफल बनाने में कार्यक्रम के संयोजक रणजीत सिंह भंडारी , समिति के सचिव सतीश चंद्र सती, समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह रावत , गणेश सिलमाणा, जय थपलियाल, भगवती नौटियाल तथा सुनील सिलमाणा तन मन धन से जुटे हुए हैं

आप सभी भक्त जनों से निवेदन है कि उक्त अनुरूप कार्यक्रमों में शामिल होने अवश्य आएं और मां नंदा भगवती के श्री चरणों का प्रसाद प्राप्त करें ।
सर्वे भवंतु सुखिनः सर्वे संतु निरामया

You May Also Like