ताजा खबर 👉 मौत का कुआं में मौत हुई तो आयोजक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज, बिना अनुमति मौत का कुआं की खबर प्रशासन को अब हुई

Share

एस0एस0पी0 अल्मोड़ा के निर्देश पर फन फेयर के आयोजक के विरूद्व पंजीकृत हुआ अभियोग

फन फेयर के आयोजक के विरूद्व कोतवाली अल्मोड़ा में पंजीकृत हुआ अभियोग, आयोजक द्वारा बिना अनुमति के चलाया जा रहा था मौत का कुॅआ दिनाॅक- 11.11.2019 को सिमकनी मैदान अल्मोड़ा में लगाये गये फन फेयर मेले में मौत का कुआॅ में हुई दुर्घटना की जाॅच श्री प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्री अरूण कुमार वर्मा को प्रदान की गयी थी। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा द्वारा उक्त प्रकरण में जाॅच आख्या उपलब्ध कराने के उपरान्त प्रकरण में दिनाॅक- 12.11.2019 को पीयूष माहेश्वरी पुत्र हरीश चन्द्र निवासी- सुभाषनगर नैनीताल रोड हल्द्वानी के विरूद्व मु0अ0सं0- 53/2019 धारा- 336/337/287 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत कराया गया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आयोजक के द्वारा फन फेयर में स्टाॅल आदि लगाने की अनुमति प्राप्त की थी किन्तु मौत के कुॅआ में करतब दिखाने के सम्बन्ध में कोई अनुमति प्राप्त नहीं की गयी थी। जिस पर आयोजक द्वारा मशीनरी से उपेक्षापूर्ण कार्य कर गम्भीर चोट पहॅुचाने के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कराया गया है, शीघ्र ही वैधानिक कार्यवाही की जायेगी

You May Also Like