उत्तराखंड ही नहीं बल्कि देश के लिए बड़े गौरव की बात है 👉👉 सुना है कि”मोतीबाग” ऑस्कर के लिए चयनित हुई है।
” मोतीबाग ” जनपद पौड़ी गढ़वाल के कल्जीखाल विकासखंड में स्थित सांगुड़ा गांव के एक सफल बुजुर्ग किसान विद्या दत्त शर्मा के संघर्षों पर आधारित डाक्यूमेंट्री फिल्म है। बताया जा रहा है कि इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म को अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित लॉस एंजिल्स शहर में आयोजित होने वाले ऑस्कर फिल्म महोत्सव मैं प्रदर्शित किया जाएगा ।
84 वर्षीय किसान विद्या दत्त शर्मा के संघर्षों तथा सफलताओं पर आधारित यह लघु फिल्म हमारे लिए प्रेरणा स्रोत है । यदि हम इससे प्रेरित हों तो पहाड़ों से पलायन पर रोक लग सकती है और इससे भी बड़ी बात कि रिवर्स माइग्रेशन को बढ़ावा मिलेगा।
यदि सच में यह लघु फिल्म ऑस्कर तक पहुंच गई और पुरस्कृत हुई तो उत्तराखंड ही नहीं अपितु देश के लिए भी बड़े गौरव की बात होगी।