अक्सर विद्युत विभाग के लाइनमैन दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं। बेहद जोखिम भरा कार्य करने वाले यह लाइनमैन अपनी जान हथेली पर रखकर पोल पर चढ़े रहते हैं। ऐसे में कभी कोई बड़ी दुर्घटना हो जाए तो आसानी से इन्हें मुआवजा भी नहीं मिल पाता था।
आज मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने विद्युत लाइनों को ठीक करते हुए होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने की बात कही साथ ही दुर्घटना प्रभावितों को शीघ्र मुआवजा उपलब्ध कराए जाने के निर्देश भी दिए। निश्चित ही इस पहल से लाइनमैनो को बड़ी राहत मिलेगी और उनका मनोबल बढ़ेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बिजली चोरी को रोकने के लिए उच्चाधिकारी भी फील्ड में जाएं।